'सर' जडेजा ने रचा इतिहास, शतक के बाद झटके पांच विकेट 

डिजिटल डेस्क, मोहाली। मोहाली के पीसीए बिंद्रा स्टेडियम पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है, बल्लेबाजी करते हुए 175 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई मिडिल-आर्डर को तहस-नहस कर पांच विकेट भी झटक लिए। रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे छठे बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया हो और 5 विकेट भी लिए हों। वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। जडेजा ने अपने 13 ओवर के स्पैल में 4 मेडन के साथ 41 रन देकर पांच विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 175 रन की नायाब पारी खेली थी।  150+ और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी-  वीनू मांकड़- 184 रन बनाए, 196 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1952 पॉली उमरीगर- 172* रन बनाए, 107 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम वेस्टइंडीज़ 1962 डेनिस एटिंक्सन- 219 रन बनाए, 56 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955 गैरी सोबर्स- 174 रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1966 मुश्ताक मोहम्मद- 201 रन बनाए, 49 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम न्यूजीलैंड 1973 रवींद्र जडेजा- 175* रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम श्रीलंका 20 श्रीलंका फॉलो-ऑन को हुआ मजबूर  जडेजा के इस अविश्वसनीय हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से भारत ने श्रीलंका को फॉलो-ऑन दिया है। आपको बता दे, भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी पारी 568/8 पर घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में श्रीलंका जड्डू की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पस्त हो गया और पहली पारी में मात्र 174 पर ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई। कपिल देव से आगे निकले जडेजा रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। जडेजा सातवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जडेजा ने इस पारी के दौरान कपिल देव के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़। कपिल देव ने दिसंबर 1986 में कानपुर में श्रीलंका के ही खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post