India vs Pakistan Highlights WC 2022: भारत ने पाक पर दर्ज की 107 रन से जीत

👇☺️🌝👇👇

India Womens vs Pakistan Womens odi women world cup Live score Update - महिला वर्ल्‍ड कप 2022 में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को 245 रन का लक्ष्‍य दिया . भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट विश्व कप के मैच के लाइव स्‍कोर अपडेट्स यहां देखेंभारत ने पाकिस्‍तान को आईसीसी वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 (Women’s World Cup-2022, IND W vs PAK W Live Update) के अपने पहले मैच में 107 रन से हरा दिया है. भारत के दिए 245 रन के लक्ष्‍य के जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई. भारत के दिए 245 रन के लक्ष्‍य के जवाब में पाकिस्‍तान ने 25 ओवर में 78 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. झूलन गोस्‍वामी, स्‍नेह राणा, राजेश्‍वरी गायकवाड़ पाकिस्‍तान पर दबाव बनाने में सफल रही. वहीं विकेट के पीछे ऋचा घोष शानदार प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले स्‍मृति मंधाना, स्‍नेह राणा और पूजा वस्‍त्राकर की अर्धशतकी पारी के दम पर भारत आईसीसी वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 (Women’s World Cup-2022, IND W vs PAK W Live Update) में अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान को 245 रन का लक्ष्‍य देने में सफल रहा. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए. मंधाना ने 52 रन, राणा ने 53 रन और पूजा वस्‍त्राकर ने 67 रन की पारी खेली. एक समय भारत ने 114 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राणा और वस्‍त्राकर ने शतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला. भारत ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना लिए. स्‍मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि दीप्ति शर्मा ने 40 रन की पारी खेली. भारत को शुरुआती 4 ओवर में ही विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लग गया था. शेफाली अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. हालांकि इसके बाद मंधना और दीप्ति ने पारी संभाली. भारत ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया. वल्‍र्ड कप 2022 में दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपने अभियान का आगाज कर रही हैं. मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब टीम को पाकिस्‍तान के खिलाफ गेंदबाजों से भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की है. भारत 2005 और 2017 में उप विजेता रहा और इस बार वह खिताब से कम कुछ नहीं चाहता है. खासकर जबकि 2 स्टार खिलाड़ी कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपना आखिरी विश्व कप खेल रही हैं. भारतीय टीम एक महीने पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गई थी और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है. लाइव अपडेट 06 Mar 2022 13:20 (IST) भारत का जीत से आगाज भारत vsपाकिस्‍तान लाइव स्‍कोर IND vs PAK Live Score: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को 107 रन से हराया. नीचे पढ़े पूरी मैच रिपोर्ट Ind vs Pak 2022: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया 06 Mar 2022 13:17 (IST) भारत ने दर्ज की जीत भारत vsपाकिस्‍तान लाइव स्‍कोर IND vs PAK Live Score: भारत ने पाकिस्‍तान पर दर्ज की 107 रन से बड़ी जीत दर्ज कर ली है. 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेघना सिंह ने डियाना बैग को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट करवा दिया और पाकिस्‍तान को 137 रन पर समेट दिया. डियाना ने 24 रन की पारी खेली. 06 Mar 2022 13:05 (IST) पाकिस्‍तान का 40 ओवर में स्‍कोर 127/9 भारत vsपाकिस्‍तान लाइव स्‍कोर IND vs PAK Live Score: 40 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्‍तान ने 9 विकेट 127 रन बना लिए हैं. पाकिस्‍तान को जीतने के लिए 60 गेंदों पर 118 रन की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए महज 1 रन चाहिए. 06 Mar 2022 12:55 (IST) भारत पाकिस्‍तान पर जीत से एक विकेट दूर भारत vsपाकिस्‍तान लाइव स्‍कोर IND vs PAK Live Score: स्‍नेह राणा ने नशरा को आउट करके पाकिस्‍तान को 114 रन पर 9वां झटका दे दिया. भारत जीत से महज एक कदम दूर है. स्‍नेह ने नशरा को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया 06 Mar 2022 12:50 (IST) राजेश्‍वरी गायकवाड़ का चौका भारत vsपाकिस्‍तान लाइव स्‍कोर IND vs PAK Live Score: 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर गायकवाड़ ने चौका लगा दिया. उन्‍होंने सिदरा नवाज को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. गायकवाड़ का यह चौथा विकेट रहा. पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने 19 गेंदां पर 12 रन बनाए. शानदार गेंदबाजी की झलक दिखाई गायकवाड़ ने बाज 06 Mar 2022 12:43 (IST) पाकिस्‍तान का 98 रन पर 7वां विकेट गिरा भारत vsपाकिस्‍तान लाइव स्‍कोर IND vs PAK Live Score: गायकवाड़ ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्‍तान को 98 रन पर 7वां झटका दे दिया. गायकवाड़ ने फातिमा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. फातिमा ने इस फैसले के खिलाफ रिव्‍यू लेने का भी फैसला किया. बॉल ट्रेकिंग में साफ नजर आया कि गेंद लेंग स्‍टंप को हिट कर रही थी. पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने 35 गेंदों पर 17 रन बनाए 06 Mar 2022 12:27 (IST) गायकवाड़ ने पाकिस्‍तान को दिया छठा झटका भारत vsपाकिस्‍तान लाइव स्‍कोर IND vs PAK Live Score: 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने आलिया को आउट करके पाकिस्‍तान को छठा झटका दे दिया. आलिया 11 रन पर स्‍टंप हुई. पाकिस्‍तान के 87 रन पर 6 विकेट गिरा गए हैं. भारत धीरे धीरे जीत के नजदीक पहुंच रहा है 06 Mar 2022 12:07 (IST) पाकिस्‍तान का स्‍कोर 78/5 LIVE India Women vs Pakistan Women Score, Match Update: 25 ओवर में पाकिस्‍तान ने 5 विकेट पर 78 रन बना लिए है. फातिमा सना 2 और आलिया 9 रन बनाकर खेल रही है. भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान पर दबाव बना लिया. 06 Mar 2022 12:01 (IST) झूलन को मिली सफलता India vs Pakistan Live Score: 24वें ओवर की पहली गेंद पर झूलन गोस्‍वामी ने पाकिस्‍तान को 70 रन पर 5वां झटका दे दिया. झूलन ने निदा को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करवा दिया. पाकिस्‍तान मुश्किल में पड़ गया है. भारतीय गेंदबाज लगातार पाकिस्‍तान पर दबाव बना रहे हैं. 06 Mar 2022 11:54 (IST) भारत को चौथी सफलता LIVE India Women vs Pakistan Women Score, Match Update: 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर झूलन गोस्‍वामी ने अमीन को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करवा दिया. पाकिस्‍तान के 67 रन पर 4 विकेट गिर गए हैं. अमीन थर्ड मैन की तरफ शॉट की कोशिश कर रही थी, मगर उनके बल्‍ले का किनारा लगा और सीधे कीपर के हाथों में. उन्‍होंने 64 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. 06 Mar 2022 11:44 (IST) भारत को तीसरी सफलता LIVE India Women vs Pakistan Women Score, Match Update: स्‍नेह राणा ने ओमैमा सोहैल को आउट करके पाकिस्‍तन को तीसरा झटका दे दिया. 18.2 ओवर में स्‍नेह की गेंद पर ओमैमा के बल्‍ले का किनारा लगा और गेंद सीधे दीप्ति शर्मा के हाथों में. भारत को अभी तक 3 सफलता मिल गई है. ओमैमा महज 5 रन ही बना पाई. 06 Mar 2022 11:38 (IST) दीप्ति शर्मा ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान को आउट किया ind vs pak 2022 woman Live Score Update: 17.4 ओवर में दीप्ति शर्मा ने पाकिस्‍तान को दूसरा सबसे बड़ा झटका दिया. दिप्ति ने कप्‍तान बिस्‍माह मारूफ को ऋचा घोष के हाथों कैच करवा दिया. कप्‍तान ने रिव्‍यू लिया, मगर उनका फैसला गलत साबित हुआ. बिस्‍माह ने 25 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली. 06 Mar 2022 11:33 (IST) पाकिस्‍तान को 6 रन प्रति ओवर की जरूरत ind vs pak 2022 woman Live Score Update: 244 रन का स्‍कोर खड़ा करने के बाद भारत शानदार कर रहा है. गेंदबाजों ने अभी तक सही लेंथ और लाइन में गेंदबाजी की. पाकिस्‍तान के लिए अभी तक स्‍कोर करना मुश्किल भरा रहा. साथ ही एक विकेट भी गंवा दिया. उनकी 6 रन प्रति ओवर की जरूरत है. 06 Mar 2022 11:25 (IST) 15 ओवर में पाकिस्‍तान का स्‍कोर 43/1 ind vs pak 2022 woman Live Score Update: 15 ओवर में पाकिस्‍तान ने 1 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं. बिस्‍माह 8 रन और अमीर 23 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हुई हैं. भारत को अभी तक एक सफलता जावेरिया के रूप में मिली. भारतीय गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती साझेदारी बनने से रोकना है. 06 Mar 2022 11:14 (IST) भारत को पहली सफलता ind vs pak 2022 woman Live Score Update: गावयवाड़ ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर जावेरिया खान को आउट करके भारत को पहली सफलता दिला दी. जावेरिया का कैच झूलन गोस्‍वामी ने लपका. अनुभवी बल्‍लेबाज जावेरिया को 11 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा. 06 Mar 2022 11:10 (IST) 10 ओवर में पाकिस्‍तान का स्‍कोर 26/0 ind vs pak 2022 woman Live Score Update: 10 ओवर में पाकिस्‍तान ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए है. जावेरिया और झूलन ने शुरुआती 10 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की. 10 में से कुल 3 मेडन ओवर फेंके. बेहतरीन गेंदबाजी 06 Mar 2022 10:57 (IST) 8वें ओवर में पाकिस्‍तान की पहली बाउंड्री Women World Cup India vs Pakistan LIVE Score: 8वें ओवर में पाकिस्‍तान के पारी की पहली बाउंड्री लगी. मेघना सिंह के ओवर की चौथी गेंद पर अमीन ने डीप एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर चौका जड़ा. एक छोर से मेघना और दूसरे छोर से अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी. दोनों ही काफी कसी ही गेंदबाजी कर रही हैं. अभी तक अमीन और जावेरिया को खुलने का मौका नहीं दिया. 06 Mar 2022 10:52 (IST) 13 गेंदों में पहला रन ind vs pak 2022 woman Live Score Update: जावेरिया ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर अपना खाता खोला. उन्‍हें पहला रन जोड़ने में 13 गेंदों का सामना करना पड़ा. भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी. 06 Mar 2022 10:47 (IST) 5 ओवर में पाकिस्‍तान का स्‍कोर 6/0 ind vs pak 2022 woman Live Score Update: झूलन गोस्‍वामी के बाद मेघना सिंह ने मेडन ओवर फेंका. लगातार 2 मेडन ओवर. हालांकि 5वां ओवर भी मेडन होता ही दिख रहा था, मगर आखिरी गेंद पर अमीन ने सिंगल ले लिया. 21 गेंदों में पहला रन. 5 ओवर में पाकिस्‍तान ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं. 06 Mar 2022 10:41 (IST) चोटिल हुई पूजा ind vs pak 2022 woman Live Score Update: पूजा के बाएं पैर में चोट आई है. फिलहाल उनकी जांच की जा रही है. उनके विकल्‍प के रूप में रेणुका सिंह मैदान पर आई हैं. Load More टॉप स्टोरीज Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी Optical Illusion: फोटो में नजर आया भागता हुआ आदमी या फिर दौड़ता हुआ कुत्ता? Optical Illusion: फोटो में नजर आया भागता हुआ आदमी या फिर दौड़ता हुआ कुत्ता? Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी Optical Illusion: फोटो में नजर आया भागता हुआ आदमी या फिर दौड़ता हुआ कुत्ता? Optical Illusion: फोटो में नजर आया भागता हुआ आदमी या फिर दौड़ता हुआ कुत्ता? उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये बरामद उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये बरामद Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी Optical Illusion: फोटो में नजर आया भागता हुआ आदमी या फिर दौड़ता हुआ कुत्ता? Optical Illusion: फोटो में नजर आया भागता हुआ आदमी या फिर दौड़ता हुआ कुत्ता? उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये बरामद उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये बरामद Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये बरामद उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये बरामद Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना होगा इंतजार, और बढ़ेगा Chip Crisis भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को दी पटकनी

Post a Comment

Previous Post Next Post