Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं NATO देश, ब्लिंकन बोले- अमेरिका करेगा मदद

< blockquote>Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं NATO देश, ब्लिंकन बोले- अमेरिका करेगा मदद aajtak.in | नई दिल्ली | 06 मार्च 2022, 11:30 PM IST Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध 11वें दिन भी जारी है. लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए हैं. रूस यूक्रेन पर भारी बमबारी कर रहा है. कई शहर तबाह कर चुका है. बता दें कि अब रूसी हमलों से यूक्रेन में गैस सप्लाई भी ठप हो गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट पढ़ें MPFF-NEWS पर...
Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन में तबाही का मंजर है. शहर खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. गलियां वीरान पड़ी हैं. आलम ये है कि न रूस हमले रोक रहा है, न ही यूक्रेन हार मान रहा है. बीते दिन जहां रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था, वहीं अगले ही दिन मारियूपोल पर हमला कर दिया. वहीं यूक्रेन के नागरिकों के साथ अमेरिकी भी इस जंग में कूदने के लिए तैयार हैं. उधर, कई कंपनियां रूस पर पाबंदी का दायरा बढ़ा रही हैं. रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट पढ़ें MPFF-NEWS पर...

यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं NATO देश

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नेटो के सदस्य यूक्रेन में अपने लड़ाकू विमान भेज सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका इसमें नेटो देशों की सहायता करेगा. यूक्रेन से इजरायल पहुंचे यहूदी शरणार्थी यूक्रेन से 400 यहूदी शरणार्थी इजरायल पहुंचे. रूस के साथ जारी जंग के बीच रविवार को यूक्रेन से यहूदी शरणार्थियों को लेकर दो विमान इजरायल पहुंचे जिनमें कुल 400 लोग सवार थे. यूक्रेन की मांग- IMF और विश्व बैंक से बाहर किए जाएं रूस और बेलारूस यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने बिग-7 देशों से ये मांग की है कि रूस और बेलारूस को आईएमएफ और विश्व बैंक से बाहर कर दिया जाए. रूस से सीधी बातचीत के लिए जेलेंस्की तैयार यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की की ओर से ये बयान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस, यूक्रेन और अन्य विदेशी सहयोगियों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. कीव का बच्चा-बच्चा लड़ने को तैयार- गवर्नर कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा है कि यहां का बच्चा-बच्चा लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम पुतिन की सेना को मुंहतोड़ जवाब देंगे. रूसी सेना को कीव में घुसने नहीं देंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति से पुतिन ने यूक्रेन को बताया जिम्मेदार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की. पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात करते हुए कहा कि जिपोरेजिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के लिए यूक्रेन जिम्मेदार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन किसी तीसरे देश की मौजूदगी में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर रूसी सेना ने दागे रॉकेट यूक्रेन के खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमले की खबर है. रूसी सेना ने खारकीव शहर में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमला किया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर रूसी सेना ने रॉकेट दागे हैं. रूसी हमले से लोगों को निकालने का काम बंद- यूक्रेन यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है. इस वजह से लोगों को निकालने का काम रोकना पड़ा है. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पुतिन से की बात यूक्रेन में जारी जंग के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे 45 मिनट तक बातचीत चली. हालांकि, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच क्या बातचीत हुई, इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रूसी सेना के हमले में एयरपोर्ट तबाह रूसी सेना ने विनित्सिया में मिसाइल हमले किए हैं. रूसी सेना ने विनित्सिया में आठ मिसाइलें दागी हैं. रूसी सेना ने एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया. रूसी सेना के हमले में एयरपोर्ट तबाह हो गया है. हम लड़ रहे वर्तमान की लड़ाई- जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध को लेकर कहा है कि हम अपने वर्तमान की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम जिंदगी और गुलामी की जंग लड़ रहे हैं. हमारी सरहद कहां होगी, ये इसकी लड़ाई है. रूस की सभी शर्तें मान ले यूक्रेन- पुतिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में कहा है कि यूक्रेन हमारी शर्तें मान ले, युद्ध खत्म हो जाएगा. रूसी मीडिया के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति से व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया कि वे बगैर अपनी शर्तें माने यूक्रेन में अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि नरसंहार रोकने के लिए यूक्रेन पर हमला किया है. जेलेंस्की ने एलन मस्क को दिया धन्यवाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्टारलिंक सिस्टम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एलन मस्क को धन्यवाद दिया है. लुहांस्क में बंटने लगा एलपीआर पासपोर्ट यूक्रेन के लुहांस्क को रूस ने स्वतंत्र देश का दर्जा दे दिया है. अब लुहांस्क के विद्रोहियों ने एलपीआर यानी लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक का पासपोर्ट बांटना भी शुरू कर दिया है. ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक भारत लाए गए करीब 16 हजार भारतीय Posted by :- Bikesh Tiwari नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 22 फरवरी से अब तक 15 हजार 900 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. मंत्रालय के मुताबिक आज 11 विमानों से 2135 भारतीय वतन लौटे हैं. 4:15 PM (13 घंटे पहले) रूस में मास्टरकार्ड और वीजा के ऑपरेशंस निलंबित Posted by :- Bikesh Tiwari मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इन दोनों कंपनियों के कार्ड जो रूसी बैंकों की ओर से जारी किए गए हैं, वे काम नहीं करेंगे. 4:13 PM (13 घंटे पहले) यूक्रेन-रूस युद्ध के प्रभाव का विश्लेषण कर रही भारतीय सेना Posted by :- Bikesh Tiwari रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर भारतीय सेना की भी नजर है. भारतीय सेना के अधिकारी रूस के साथ सैन्य हार्डवेयर कार्यक्रमों पर पड़ रहे प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं. 4:07 PM (13 घंटे पहले) 15 लाख से अधिक ने छोड़ा यूक्रेन Posted by :- Bikesh Tiwari संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक अब तक 15 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों का ये आंकड़ा पिछले 10 दिन का है. 4:05 PM (13 घंटे पहले) पोलैंड ने यूक्रेन को दिया मिग-29 तो मदद कर सकता है वाशिंगटन Posted by :- Bikesh Tiwari Politico ने चार अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यदि पोलैंड की सरकार यूक्रेन को मिग-29 देने का निर्णय लेती है तो वाशिंगटन वहां की वायु सेना में आने वाले गैप को भरने के लिए तैयार है. रूसी राष्ट्रपति से बात कर रहे तुर्की के राष्ट्रपति Posted by :- Bikesh Tiwari तुर्की के राष्ट्रपति ने यूक्रेन संकट को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया है. दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन के हालात को लेकर चर्चा हो रही है. 3:56 PM (14 घंटे पहले) यूक्रेनी मीडिया का दावा- रूसी सेना की गोलीबारी में 2 बच्चों समेत 3 की मौत Posted by :- Bikesh Tiwari रूस की ओर से की गई गोलीबारी में यूक्रेन के इरपिन में तीन आम नागरिकों की मौत की खबर है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक मारे गए लोगों में दो बच्चे शामिल हैं. 2:54 PM (15 घंटे पहले) यूक्रेन का दावा- 269 रूसी टैंक ध्वस्त किए Posted by :- Hemant Pathak यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया कि उनकी सेना ने 5 मार्च तक रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं. साथ ही 269 रूसी टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी तबाह कर दिया है. 2:41 PM (15 घंटे पहले) आज फिर से मारियूपोल में किया गया सीजफायर Posted by :- Hemant Pathak रविवार को दोपहर 12 बजे से मारियुपोल में सीजफायर की शुरुआत की गई थी. इस दौरान वहां फंसे लोगों को निकाला गया. बता दें कि जंग के बीच आज दूसरी बार सीजफायर किया गया है. इस दौरान एक ह्यूमन कॉरिडोर तैयार किया गया है. वहीं डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि एक अस्थायी युद्धविराम सुबह 10 बजे से रात 9 बजे (यूक्रेन के स्थानीय समय के अनुसार) तक रहेगा. 2:16 PM (16 घंटे पहले) रूस का दावा-यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने डोनबास में की गोलीबारी Posted by :- Hemant Pathak रूस के सुरक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि Su-34 फाइटर ने यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. साथ ही कहा कि यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने डोनबास पर गोलाबारी की. इसके पीछे की वजह ये है कि मारियुपोल में रूस ह्यूमन कॉरिडोर फिर से खोलने के लिए तैयार है. 1:56 PM (16 घंटे पहले) यूक्रेन का दावा-रूस के 11 हजार सैनिक मार गिराए Posted by :- Hemant Pathak रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. 11 दिन से जारी इस युद्ध में भारी तबाही हो चुकी है. वहीं यूक्रेन की ओर से एक नया दावा किया गया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूस के अपने दावे हैं. रूस कह रहा है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम एस-300 को उड़ा दिया है. यूक्रेन में लड़ाकू विमान भेज सकते हैं NATO देश Posted by :- Bikesh Tiwari अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नेटो के सदस्य यूक्रेन में अपने लड़ाकू विमान भेज सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका इसमें नेटो देशों की सहायता करेगा. 11:22 PM (6 घंटे पहले) यूक्रेन से इजरायल पहुंचे यहूदी शरणार्थी Posted by :- Bikesh Tiwari यूक्रेन से 400 यहूदी शरणार्थी इजरायल पहुंचे. रूस के साथ जारी जंग के बीच रविवार को यूक्रेन से यहूदी शरणार्थियों को लेकर दो विमान इजरायल पहुंचे जिनमें कुल 400 लोग सवार थे. 11:10 PM (6 घंटे पहले) यूक्रेन की मांग- IMF और विश्व बैंक से बाहर किए जाएं रूस और बेलारूस Posted by :- Bikesh Tiwari यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने बिग-7 देशों से ये मांग की है कि रूस और बेलारूस को आईएमएफ और विश्व बैंक से बाहर कर दिया जाए. 11:08 PM (6 घंटे पहले) रूस से सीधी बातचीत के लिए जेलेंस्की तैयार Posted by :- Bikesh Tiwari यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की की ओर से ये बयान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस, यूक्रेन और अन्य विदेशी सहयोगियों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post